हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में नूरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत मंगलवार को खिटयाड़ में नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 8.14 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान गांव मंता के अभय पठानिया और डा. नरनाहू के रोहित सिंह के रूप में हुई है। दोनों फतेहपुर तहसील कांगड़ा जिले के रहने वाले हैं। नशे के खिलाफ चल रहा अभियान नूरपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चल रहा है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में पुलिस का साथ दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दी जा सकती है। थाना प्रभारी फतेहपुर के अनुसार पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इन सुरागों के आधार पर आगे की जांच जारी है। नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस थाना फतेहपुर में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25, 29-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क की तलाश की जा रही है। नशे की तस्करी करते दंपती काबू वहीं डमटाल पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान में सफलता हासिल की है। पुलिस ने छब्बे पट्टे गांव से जसविंदर पाल उर्फ फौजी और उसकी पत्नी परमजीत कौर को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 14.68 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।जसविंदर पाल और परमजीत कौर छब्बे पट्टे, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29, 61, 85 के तहत मामला दर्ज किया है
धर्मशाला में हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार:सूचना पर पुलिस की खिटयाड़ में नाकाबंदी, पूछताछ में मिला सुराग
1