उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण कराने के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के जाल में फंसी एक नाबालिग लड़की ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। लड़की का कहना है कि धर्म परिवर्तन कराने के बाद उससे जबरन देह व्यापार कराया गया। दिल्ली में बंधक बनाकर रखने के दौरान नेहा खान उसको कई बार स्पा सेंटर लेकर गई, जहां पर उसके साथ कई लोगों ने संबंध बनाए। उसके वीडियो भी बनाए गए, जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप दिया जाता। पीड़िता का कहना है कि यूपी के बदायूं की रहने साबिया ने फरीदाबाद में धर्मांतरण का नेटवर्क फैलाया हुआ। साबिया ने ही आमिर हुसैन और उसकी बहन नेता के साथ उसकी मुलाकात छांगुर बाबा से कराकर धर्मांतरण कराया। बता कि इस मामले में पुलिस आमिर हुसैन और उसकी बहन नेहा खान को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ के बाद नेहा को जेल भेजा जा चुका है जबकि आमिर हुसैन अभी रिमांड पर चल रहा है। पुलिस उसे 16 जुलाई को कोर्ट में पेश करेगी। यहां जानिए लड़की ने क्या-क्या खुलासे किए… पीड़िता बोली- पढ़ लिखकर वकील बनना चाहती हूं
पीड़िता का कहना है कि वह अब आगे की पढ़ाई करना चाहती है। उसका सपना है कि वह कानून की पढ़ाई करके ऐसे लोगों को सजा दिलवाने का काम करें जो धर्मांतरण की आड़ में लड़कियों को देह व्यापार जैसे धंधे में धकेल देते है। उसकी मांग है कि आरोपी आमिर और नेहा खान को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए पुलिस करेगी दिल्ली के जवान से पूछताछ
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आमिर और उसकी बहन नेहा गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस जल्द ही जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और आरोपी आमिर हुसैन के जीजा नवाब खान से भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस जल्द ही आरोपी के मोबाइल फोन को भी उसके यूपी बदायूं के अपने गांव ददमई, बदायूं, यूपी से बरामद करेगी। आरोपियों ने इसी मोबाइल में रेप पीड़िता के अश्लील वीडियो और फोटो रिकार्ड किए थे। —————– छांगुर बाबा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… छांगुर बाबा ने हरियाणा की लड़की का भी धर्मांतरण कराया:बोली- मुझसे शादी करने को कहा, ताबीज खिलाया, उर्दू में लिखी पर्ची दी उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण कराने के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का धर्मांतरण नेटवर्क हरियाणा तक फैला था। हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने बड़ा खुलासा किया। उसने कहा कि आमिर हुसैन नाम के एक युवक ने उसको प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद दिल्ली में छांगुर बाबा से मुलाकात कराई। (पूरी खबर पढ़ें)
धर्मांतरण नेटवर्क में फंसी हरियाणा की लड़की का खुलासा:स्पा सेंटर में कराया गया देह व्यापार, कई ने बनाए संबंध; VIDEO दिखा चुप किया
2
previous post