धर्मांतरण मामले के उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार एक्शन मोड पर नजर आ रही है. धर्मांतरण के मुख्य अभियुक्त अब्दुल रहमान उर्फ रहमान चाचा के दो बेटों को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही युवती से गलत तरीके से निकाह करने वाले जुनेद को भी गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के नेतृत्व में की गई है.
बता दें कि आगरा पुलिस ने जब अब्दुल रहमान को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, वहां से एक युवती बरामद हुई थी, जो हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है. युवती ने अब्दुल रहमान पर आरोप लगाए कि वह युवतियों का जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह कराता था, जिसके लिए राजस्थान से एक काजी को बुलाया जाता था. युवती ने कहा कि अब्दुल रहमान ही धर्मांतरण कराता था और निकाह भी करता था. अब्दुल रहमान के बेटे अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम भी इस पूरे खेल में शामिल है.
ये है पूरा मामलादरअसल, आगरा के थाना सदर बाजार से दो सगी बहनों के अचानक से गायब हो जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू हुई तो, धर्मांतरण के संकेत मिले थे. आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने इस मामले की गंभीरता से जांच कराई. इस मामले में पुलिस ने एक साथ छ राज्यों में 10 जगह दबिश दी और एक महिला आरोपी सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आगरा पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो धर्मांतरण मामले का खुलासा हुआ.
कार्रवाई पर क्या बोले आगरा पुलिस कमिश्नर?इस मामले पर आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि, धर्मांतरण मामले तीन ओर लोगो की गिरफ्तारी हुई है. रोहतक की युवती ने अपने बयान में बताया था कि कलीम के जेल जाने के बाद से अब्दुल रहमान ही धर्मांतरण का पूरा काम कर रहा था. धर्मांतरण के साथ-साथ निकाह भी कराया जाता है.
अब तक 14 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारीउन्होंने आगे कहा कि जुनेद कुरैशी ने युवती से गलत तरीके से निकाह किया, अब्दुल रहमान ने युवती को जबरन कैद कर रखा था. पूछताछ में अब्दुल रहमान ने कबूल किया है कि इसी काम को लेकर देश के कई क्षेत्रों में जाता है, उसने जम्मू कश्मीर और नेपाल की कई बार यात्रा की है. अब तक इस मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
धर्मांतरण मामले में आगरा पुलिस की कार्रवाई, आरोपी अब्दुल रहमान के दो बेटे सहित तीन गिरफ्तार
1