Basti News: यूपी के बस्ती में धान की रोपाई कर रहे 13 साल के बच्चे को कोबरा सांप ने डंस लिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. ये बच्चा अपने पिता के साथ खेत पर काम कर रहा था, तभी जहरीले सांप ने उसे काट लिया. बच्चे को काटने के बाद ये सांप कीचड़ में जा फंसा, जिसके बाद वो निकलने की जद्दोजहद करते दिखाई दिया. इसकी तस्वीर भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये घटना दुबोलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर गांव की है जहां प्रदीप निषाद अपने पिता राम अशीष के साथ धान की रोपाई कर रहा था. इसी दौरान उसे पैर में कुछ चुभने का एहसास हुआ तो उसने पिता को बताया कि उसे किसी ने काट लिया है. पिता ने आसपास देखा तो उसे कोबरा सांप पास से गुजरता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद पिता समझ गए कि उसे सांप ने डस लिया है.
धान की रोपाई के दौरान कोबरा ने काटासांप के डंसने के कुछ ही देर बाद प्रदीप की तबीयत तेज़ी से बिगड़ने लगी. जिसके बाद पिता उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर भागे लेकिन इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घर में चीख पुकार मच गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों ने कहा कि सांप शायद रोपाई के दौरान कीचड़ में फंस गया था और भागने की कोशिश में उसने प्रदीप को डंस लिया. ग्रामीणों ने इसका एक वीडियो भी बनाया है जिसमें सांप कीचड़ से निकलने की कोशिश करता देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. परिजनों का आरोप है कि यदि समय पर एंटी-वेनम इंजेक्शन और सही इलाज मिल पाता तो उनके बेटे की जान बचाई जा सकती थी.
यूपी में ‘कच्चा आम’ पर सियासत, अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज तो केशव मौर्य ने दिया जवाब
धान रोपाई के दौरान 13 साल के बच्चे की सांप के काटने से मौत, कीचड़ में फंसे कोबरा की फोटो वायरल
3