रेवाड़ी जिले के थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान वार्ड नं 4 धारूहेड़ा के रॉकी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 पव्वे देसी शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। मकान में बेच रहा था अवैध शराब पुलिस के मुताबिक 2 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि रॉकी वार्ड नं 4 धारूहेड़ा अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है, जो वह अभी अपने मकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। जिस सूचना को सच मानकर तुरंत रेड पार्टी तैयार कर बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम रॉकी वार्ड नं 4 धारूहेड़ा बतलाया। आबकारी अधिनियम के तहत केस पुलिस द्वारा आरोपी के थैले की तलाशी लेने पर 40 पव्वे देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है।
धारूहेड़ा में अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार:सूचना पर आरोपी के घर पुलिस की रेड, 10 बोतल देसी शराब बरामद
2