रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा के एनएच-48 पर पार्श्व नाथ सिटी के सामने राजस्थान रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। ऑटो ड्राइवर राकेश कुमार अपने बच्चों को लाइब्रेरी छोड़ने जा रहे थे। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्चों को छोड़ने लाइब्रेरी जा रहे थे जानकारी के अनुसार शिकायत में बताया कि सुबह ऑटो ड्राइवर राकेश कुमार अपनी बेटी और बेटे को तीतरपुर से धारुहेड़ा की लाइब्रेरी छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान पार्श्व नाथ सिटी के पास पहुंचे थे पीछे से आ रही एक तेज रफ्तारी और लापरवाही से राजस्थान रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो ड्राइवर, बेटा अविनाश व बेटी घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को रेवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑटो ड्राइवर राकेश और बेटा अविनाश का इलाज चल रहा है। बेटी के माथे ओर कंधे पर चोट घायल पिता की बेटी ने थाना धारुहेड़ा में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बस ड्राइवर पर लापरवाही और जान बूझकर हादसा करने का आरोप लगाया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार राकेश ओर अविनाश को सिर व में गंभीर चोटें आई है। वहीं उनकी बेटी को माथे और कंधे पर चोट लगी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जांच अधिकारी एसआई राकेश ने बताया कि शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान बस ड्राइवर पर धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 125। (सड़क दुर्घटना के लिए जिम्मेदार होना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और बस ड्राइवर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
धारूहेड़ा में राजस्थान रोडवेज बस ने ऑटो को मारी टक्कर:बाप-बेटा गंभीर घायल, बेटी को भी लगी चोट, ड्राइवर पर केस
8