Udit Raj on Dhirendra Shastri: बिहार की राजधानी पटना में आयोजित सनातन महाकुंभ के बाद सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल हुए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कहा कि “देश में बिहार पहला हिंदू राज्य बनेगा.”
उन्होंने जोर देकर कहा कि सनातन धर्म खतरे में नहीं है, लेकिन उस पर बार-बार हमले हो रहे हैं, और हिंदुओं को एकजुट होकर सनातन की रक्षा करनी चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने तीखा पलटवार किया है.
ब्राह्मणों के दर्द नहीं समझते धीरेंद्र शास्त्री- उदित राजउन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए पूछा, “धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सबको हिंदू बनाने के पीछे पड़े हुए हैं, ब्राह्मण जाति से आते हैं लेकिन क्या वो खुद हिंदू हैं? हमारे समाज में ब्राह्मण सबसे उंचे स्थान पर हैं, उनके दिलों से पूछें कि जिन्हें पेशाब पिलाया जाता है, मूत्र छिड़का जा रहा है, बारात में घोड़ी पर नहीं चढ़ सकते, गांव के किनारे बसाया गया है, उनके पास जमीन नहीं है, कपड़ा नहीं है, समाज में इनका बहिष्कार किया जाता है. उनके दर्द को ये (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) कहां महसूस कर सकते हैं?
धूर्तता करने से काम नहीं चलेगा- उदित राजउदित राज ने लिखा समाज को हजारों जातियों में बाटकर इन्होंने (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) ही बटवा-ए- हिन्द बनाया और अब भगवा-ये-हिन्द की बात कर रहे हैं. कैसे! ख़ुद को तो सबसे ऊंची जाति बना ली औरों को नीच- अछूत. लाखों लोग इनके कथा में जमा होते हैं और क्यों नहीं उन्हें हिंदू बनाते? धूर्तता करने से काम नहीं चलेगा, अगर सबको हिंदू बनाना चाहते हो तो 5-10 लाख लोगों को जमा करो और और वहीं पर अंतर्जातीय शादी कराने का अभियान शुरू करो.”
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ़ बाबा बागेश्वर ब्राह्मण जाति में पैदा हुए हैं| समाज को हजारों जातियों में बाटकर इन्होंने ही बटवा-ए- हिन्द बनाया और अब भगवा-ये-हिन्द की बात कर रहे हैं । कैसे!ख़ुद को तो सबसे ऊँची जाति बना ली औरों को नीच- अछूत । लाखों लोग इनके कथा में जमा होते हैं… pic.twitter.com/tjuhYHZn2h
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) July 7, 2025
कांग्रेस नेता ने अपने बयान में लिखा, “बटवा -ए- हिन्द के कारण ही गजवा-ए -हिन्द का जन्म हुआ. कदम कदम पर दलित- पिछड़ों के साथ भेद भाव क्या मुसलमान या ईसाई करते हैं? सुधार जाओ, बीजेपी को जिताने के लिए पाखंड छोड़ दो वर्ना तुम लोगों के कारण ‘गजवा-ए-हिन्द’ हो जाएगा.”