Union Cabinet Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार (1 जुलाई 2025) को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने एंप्लॉयमेंट लिंक इनसेंटिव, रिसर्च डेवलमेंटेंट एंड इनोवेशन स्क्रीम, नेशनल स्पोर्ट्स पॉलिसी, फॉर लैनिंग ऑफ परमाकुड़ी हाइवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि परमाकुड़ी से रामनाथपुरम नेशनल हाईवे को चार लेन करने पर कैबिनेट की मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से तमिलनाडु के कोस्टल एरिया के लोगों की यह मांग थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पंबन ब्रिज को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परमाकुड़ी- रामनाथपुरम (46.7 किमी) फोन लेन हाईवे के निर्माण को मंजूरी दी है, जिसकी लागत 1,853 करोड़ रुपये है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एंप्लॉयमेंट लिंक इनसेंटिव को लेकर कहा, “कैबिनेट ने सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना को मंजूरी दी. इस योजना का लक्ष्य 2 वर्षों में देश में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहित करना है. इसके लिए 99,446 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.”
रिसर्च डेवलमेंटेंट एंड इनोवेशन स्क्रीम पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, अनुसंधान राष्ट्रीय शोध फाउंडेशन (एएनआरएफ) को कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंजूरी दी थी. एएनआरएफ ने इजरायल, अमेरिका, सिंगापुर, जर्मनी जैसे विभिन्न देशों के कार्यक्रमों का अध्ययन किया और उस पर सलाह मशवरा किया. यह कार्यक्रम उसी रोडमैप, सीख और परामर्श के आधार पर बनाया गया है.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)