Delhi Railway Station Parking Rules Update:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल यानी 25 जून से नई पार्किंग व्यवस्था की शुरुआत हो जाएगी. यह नई पार्किंग व्यवस्था फिलहाल मुख्य रूप से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर लागू होगी.उत्तर रेलवे के मुताबिक इस नई व्यवस्था का मकसद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगने वाले जाम की समस्या को कम करना, भीड़भाड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों को पिकअप और ड्रॉप-ऑफ प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद करना है.’कई बड़े बदलाव किए गए हैं’इस नई पार्किंग व्यवस्था में पुरानी व्यवस्था के मुकाबले कई बड़े बदलाव किए गए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नई पार्किंग व्यवस्था को लेकर आपके मन में आने हर सवाल का जवाब एबीपी न्यूज़ आपको दे रहा है:सवाल 1: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नई पार्किंग व्यवस्था कब से लागू होगी?A: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नई पार्किंग व्यवस्था 25 जून 2025 से लागू होगी.सवाल 2: क्या स्टेशन परिसर में वाहन को छोड़ने या लेने के लिए कोई मुफ्त समय मिलेगा?A: हां, यात्रियों को छोड़ने के लिए आने वाले सभी वाहनों को पहले 8 मिनट के लिए मुफ्त पार्किंग मिलेगी.सवाल 3: अगर 8 मिनट से ज़्यादा समय लगता है तो क्या होगा?A: यदि आप 8 मिनट से अधिक समय तक रुकते हैं, तो आपको शुल्क देना होगा:8-15 मिनट: 50 रुपये15-30 मिनट: 200 रुपये30 मिनट से अधिक: 500 रुपयेसवाल 4: यात्रियों को लेने के लिए आने वाले वाहनों के लिए क्या नियम हैं?उत्तर: यात्रियों को लेने के लिए आने वाले वाहनों को सामान्य या वीआईपी पार्किंग में ही खड़ा करना होगा व पार्किंग की समय सीमा अनुसार निर्धारित शुल्क देकर जाना होगा.सवाल 5: क्या व्यावसायिक वाहनों (जैसे कैब) के लिए कोई अलग नियम है?उत्तर: पहले व्यावसायिक वाहनों से पिकअप और ड्रॉप पर भी शुल्क लिया जाता था. अब, सभी वाहनों के लिए पहले 8 मिनट तक की छूट है. यदि व्यावसायिक वाहन 8 मिनट के भीतर यात्री को उतारकर बाहर चले जाते हैं तो उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा.सवाल 6: स्टेशन पर लेन सिस्टम कैसा होगा?उत्तर: रेलवे स्टेशन पर तीन लेन बनाई जाएंगी, इन सभी लेनो में यात्रियों को केवल उतारने की सुविधा रहेगी , यात्रियों को लेने के लिए आने वाले वाहनों को केवल सामान्य या वीआईपी पार्किंग में ही खड़ा करना होगा .
सवाल 7: अगर कोई भारी सामान के साथ या बुजुर्ग यात्री को लेकर आता है और 8 मिनट में नहीं निकल पाता तो क्या होगा?उत्तर: ऐसे मामलों में, जहां 8 मिनट से अधिक समय लग सकता है, यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क (ऊपर दिए गए शुल्क स्लैब के अनुसार) का भुगतान करना होगा. सामान्य या वीआईपी पार्किंग का विकल्प भी उपलब्ध है जिसके लिए निर्धारित पार्किंग फीस देनी होगी.सवाल 8: यह नई व्यवस्था किस गेट पर लागू होगी?उत्तर: अजमेरी गेट की ओर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के बदले नियम, 25 जून से लागू, जानें क्या हुआ बदलाव?
5