Hina Khan Rocky Jaiswal Viral Video: टीवी एक्ट्रेस हिना खान अब रॉकी जायसवाल की दुल्हन बन चुकी हैं. दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश भी हैं. इस न्यूली वेड कपल को हाल ही में ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर स्पॉट किया गया. जहां ये दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग किए नजर आए. इसी दौरान रॉकी ने हिना को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया.
पत्नी हिना खान से डरते हैं रॉकी जायसवाल?
हिना खान और रॉकी जायसवाल जल्द ही टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में दिखा देंगे. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में दोनों सेट पर स्पॉट हुए थे. जहां से उनका एक वीडियो खासा वायरल हुआ था. इस वीडियो में रॉकी ने कहा था कि वो हिना से खौफ खाते हैं. दरअसल पैपराजी ने जब कपल से शो के बारे में बात करते हुए पूछा कि आप दोनों के बीच पंगा क्या होगा, तो हिना कहती हैं कि, ‘पति-पत्नी बन गए और बस पंगा बाकी. तभी रॉकी कहते हैं कि अरे नहीं की पंगा नहीं, ये तो शेर खान हैं, इनसे पंगा कौन लेगा.’
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)
4 जून को शादी के बंधन में बंधी थी हिना खान
हिना खान और रॉकी जायसवाल ने 4 जून को शादी की थी. दोनों की शादी सीक्रेट थी. जिसमें उनके खास दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. हिना और रॉकी ने रजिस्टर्ड मैरिज की है. कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)
इस शो पर हुई थी हिना-रॉकी की मुलाकात
बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. वहीं उनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. आज ये कपल पति-पत्नी बन चुका है. दोनों की जोड़ी पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं.
ये भी पढ़ें –
एक्स्ट्रा इनकम के लिए बिजनेसमैन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे चंकी पांडे, रोने के लिए मिली थी मोटी रकम