Jabalpur Ragging: मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को हॉस्टल की चौथी मंजिल से सुसाइड करने वाले जूनियर डॉक्टर शिवांश गुप्ता की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है.
तीन दिन पहले ही मां को फोन कर बताई थी बात
परिजनों ने शिवांश गुप्ता के साथ रैगिंग का आरोप लगाया है. शिवांश के चाचा दिनेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि शिवांश ने तीन दिन पहले ही मां को फोन कर रैगिंग की बात बताई थी.
बता दें कि गुरुवार को एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश गुप्ता ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. आज जैसे ही शिवांश के परिजनों को उसका शव सौंपा गया छात्रों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.
शिवांश के परिजनों ने जबलपुर पुलिस और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी सीनियर्स पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
फिलहाल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नवनीत सक्सेना ने रैगिंग मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है. शिवांश के चाचा दिनेश गुप्ता ने रैगिंग को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने बताया कि शिवांश ने आत्महत्या से तीन दिन पहले अपनी मां को फोन कर बताया था कि नई बाइक लेने पर सीनियर उसकी रैगिंग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि शिवांश के रूम पार्टनर्स को अब पता है लेकिन डर के चलते वो लोग चुप हैं.
बताया जा रहा है कि शिवांश काफी होनहार लड़का था और उसने पहले अटेम्प्ट में ही नीट क्लियर कर ली थी. उसकी दो बहनें हैं वो भी डॉक्टर हैं ऐसे में रैगिंग के चलते आत्महत्या कर लेना मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुशासन और रैगिंग न होने के दावे पर सवाल खड़ा करता है.
इसे भी पढ़ें: MP पुलिस भर्ती परीक्षा में ‘मुन्ना भाई’ का खेल! 20 FIR दर्ज, CBI जांच की मांग