नई लैंड पूलिंग नीति के विरोध में भाजपा का एडीसी को ज्ञापन

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाब सरकार द्वारा किसानों की जमीन कब्जाने तथा अपने चहेते लैंड माफिया को फायदा पहुंचाते हुए अपनी जेबें भरने के लिए बनाई गई नई भूमि अधिग्रहण योजना (लैंड पूलिंग नीति) के विरोध में जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में भाजपा के शिष्टमंडल ने एडीसी अमनदीप कौर को ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में राजिंदर मोहन सिंह छीना, सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, गुरप्रताप सिंह टिक्का, जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह बतरा, जसपाल सिंह शंटु, मीनू सहगल, पार्षद कृति अरोड़ा, मनिंदर सिंह ठेकेदार, शिव कुमार, एडवोकेट लवली शर्मा, अमित कुमार इत्यादि शामिल थे। संधू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की लैंड पूलिंग नीति किसानों के मुंह से उनका निवाला छीनने के सामान है। पंजाब सरकार द्वारा लागू की जा रही भूमि पूलिंग नीति किसानों, खेत मजदूरों और ग्रामीणों की आजीविका, आय, पहचान और भविष्य के लिए गंभीर खतरा है। अगर वास्तव में पंजाब सरकार का लक्ष्य पंजाब के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है तो उन्हें गावों का शहरों की तर्ज पर विकास करना चाहिए, जबकि वास्तव में यह नीति किसान विरोधी, विकास विरोधी और पंजाबी विरासत को नष्ट करने वाली है। पंजाब में पहले से ही 42% शहरीकरण हो चुका है, जो कि राष्ट्रीय औसत 31% से काफी आगे है। ऐसे में नई जमीनें खाली करवाकर और शहर बसाने की जरूरत नहीं है, बल्कि मौजूदा अधूरी कॉलोनियों का समुचित विकास करने की जरूरत है। संधू ने कहा कि इस लैंड पूलिंग योजना के तहत अधिसूचना जारी होने के बाद के दिन से ही किसान अपनी ज़मीन न तो बेच सकता है, न ही उसे किराए पर दे सकता है, न ही बैंक से ऋण ले सकता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment