नए जेठालाल-दयाबेन बनाने की तैयारी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स? इन बातों से मिल रहा सबूत!

by Carbonmedia
()

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का फेवरेट सिटकॉम है. शो 17 सालों से चल रहा है और अभी भी फैंस शो की तरफ लॉयल हैं. वैसे तो शो में सभी कैरेक्टर अपने आप में बहुत स्पेशल हैं. लेकिन शो में जेठालाल और दयाबेन की बात ही कुछ और है. दयाबेन और जेठालाल की अपनी अलग फॉलोइंग है. शो में उन्हें देखने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं. हालांकि, पिछले 7-8 साल से शो में दयाबेन नहीं है. फैंस के लिए ये बहुत उदास करने वाली बात है, लेकिन फिर फैंस शो में अपनी दिलचस्पी बनाए हुए हैं. 
शो में दिख रहा ये ट्रैक
तारक मेहता में जेठालाल के कैरेक्टर को मेकर्स ने इन सालों में काफी मजबूत रखा. जेठालाल के इर्द-गिर्द कहानी घूमती रही है. हालांकि, पिछले कुछ समय से शो में जेठालाल की प्रेजेंस कम देखने को मिली. दरअसल, भूतनी वाले ट्रैक में जेठालाल थे ही नहीं और अब नई फैमिली वाले ट्रैक में नई फैमिली और आत्माराम भिड़े के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है. जेठालाल बाकी कैरेक्टर्स की तरह ही शो में नजर आ रहे हैं. 
नया जेठालाल बनाने की तैयारी में मेकर्स?
ऐसे में मेकर्स जो नई फैमिली लेकर आए हैं, उनकी कई हरकतें जेठालाल और दयाबेन से मिल रही है. इसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं होने लगी कि मेकर्स नई फैमिली में जो रतन और रूपा आए हैं उनकी कई चीजें जेठालाल और दयाबेन से मेल खाती हैं. 
एक यूजर ने तो सोशल मीडिया पर शो की एक क्लिप डालकर लिखा- असित मोदी नया जेठालाल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, कई फैंस इस बात खुश भी नहीं है. वो जेठालाल के बिना शो को अधूरा बोल रहे हैं.

That means, Jethalal is going to leave the show? 👀 pic.twitter.com/NqOY1xcfwX
— Moonlight🌙 (@Kairavii_Rajput) August 29, 2025

आइए जानते हैं किन कारणों से फैंस को लगा ऐसा?
कपड़ों का स्टाइल
शो में रत्न और रूपा का पहनावा जेठालाल और दया की तरह ही है. जेठालाल जैसे डिजाइनर शर्ट पहनते हैं वैसे ही रत्न को डिजाइनर कुर्ता स्टाइल शर्ट में दिखाया गया. वहीं दयाबेन वैसे तो शो में साड़ी पहनती थी, लेकिन वो शो में प्रॉपर जूलरी नेकलेस-चूड़ी-बिंदी के साथ तैयार होती थीं. रूपा को भी सूट के साथ प्रॉपर जूलरी और मेकअप में दिखाया गया. 
व्यापारी
शों में जेठालाल एक व्यापारी है. जेठालाल को शो में पैसे वाला दिखाया गया है. साथ ही उनका कैरेक्टर शो में ईमानदारी से बिजनेस करता है और गोकुलधाम वालों को भाव टू भाव सामना बेचता है. रत्न को भी ऐसा ही दिखाया गया है. जब महिला मंडल उनसे डिस्काउंट की बात करती हैं तो वो कहते हैं कि डिस्काउंड क्या मैं आपको भाव टू भाव सामान दे दूंगा.
गुस्सा करने का स्टाइल
शो में जेठालाल और रत्न के गुस्सा करने का स्टाइल भी एक जैसा सा ही है. जेठालाल पहले गुस्सा करता है और फिर आसपास के लोगों को सफाई देता है और अपनी टोन को कम करता है. रत्न भी ऐसा ही कुछ शो में कर रहे हैं. जेठालाल और रत्न के हाव-भाव में काफी समानताएं लोगों को दिख रही हैं.
दयाबेन की तरह बातचीत
शो में रूपा भी दयाबेन की तरह बातचीत कर रही हैं. वो बात-बात पर बेसब्र हो रही हैं. जैसे दयाबेन शो में हुआ करती थीं. 
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे के घर के आगे कुछ नहीं है तान्या मित्तल का महल, लैविश 8BHK में जीती हैं लग्जीरियस लाइफ

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment