7
अम्बाला | दुर्गा ज्वेलर्स के मालिक कृष्ण वर्मा से पुरुष व महिला ने नकली गहने बेचकर 1.80 लाख रुपए ठग लिए। कृष्ण वर्मा ने थाना शहजादपुर में आरोपी सत्यनारायण के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शिकायत के मुताबिक 2 अगस्त को एक दंपती दुकान पर आया और सोने के गहने बेचने की बात कही। गहनों की जांच में वे असली लगे, जिस पर वर्मा ने 1.80 लाख रुपए नकद दे दिए। बाद में जांच में गहने नकली निकले। आरोप है कि बातों में उलझाकर दंपती असली गहनों की जगह नकली गहनों का बटुआ थमा गए और फरार हो गए। पुलिस जांच कर रही है।