नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम! झारखंड के जंगलों से सीआरपीएफ को मिला 35 लाख कैश

by Carbonmedia
()

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के कराईकेला क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादी गतिविधियों पर एक बड़ा प्रहार किया है. रविवार (27 जुलाई) को चाईबासा में स्थित सरंडा के जंगलों में एक बंकरनुमा संरचना से सुरक्षा बलों ने लगभग ₹34.99 लाख नकद बरामद किए.
यह रकम माओवादियों द्वारा कथित रूप से उगाही से जुटाई गई थी और इसे हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटकों की खरीद के लिए इस्तेमाल किया जाना था. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि यह बरामदगी नक्सलियों के आर्थिक नेटवर्क पर अब तक की सबसे बड़ी चोट मानी जा रही है.
कैसे हुई इतनी बड़ी रकम की बरामदगी?
CRPF, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया. अभियान के दौरान सरंडा के घने जंगल में एक बंकरनुमा संरचना की खुदाई की गई. बंकर से दो स्टील कंटेनरों में छिपाकर रखे गए ₹34.99 लाख नकद मिले. पुलिस को शक है कि यह पैसा भाकपा (माओवादी) संगठन द्वारा जबरन वसूली से इकट्ठा किया गया था.
जांच जारी, माओवादी नेटवर्क पर बड़ा हमला
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि इस रकम के स्रोत और इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है. माओवादियों के इस वित्तीय नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में यह एक बड़ी कामयाबी है. चाईबासा पुलिस ने एक्सपर इस कार्रवाई को अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक प्रहार बताया है.

पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला में प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियों के आर्थिक स्त्रोत पर अबतक का सबसे बड़ा प्रहार-₹34.99 लाख नकद बरामद@jhar_governor @JharkhandCMO @HMOIndia @JharkhandPolice @Michaelraj_ips @IGRanchi @crpfindia @CRPF_Jharkhand @DC_Chaibasa pic.twitter.com/pVlzoMW4Bv
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) July 27, 2025
नकदी कहां से आई और इसका क्या उद्देश्य था?
यह रकम संभवतः व्यवसायियों, ठेकेदारों और ग्रामीण क्षेत्रों से जबरन वसूली के जरिए एकत्र की गई थी. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस पैसे का उपयोग माओवादी अपने संगठन को हथियारों और विस्फोटकों से लैस करने के लिए करते हैं. इस पैसे की बरामदगी से उनके आगामी हिंसक योजनाओं पर रोक लगाई जा सकती है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment