नगीना सांसद चंद्र शेखर आजाद पर पीएचडी स्कॉलर रोहिणी घावरी ने लगाए बड़े आरोप, ‘पूरी तरह अपने प्यार में…’

by Carbonmedia
()

Chandra Shekhar Aazad Case: भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद सामाज पार्टी (कांशीराम) के नगीना से सांसद चंद्र शेखर आजाद एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इंदौर की रहने वाली एक पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने उनपर गंभीर मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर रोहिणी ने अपनी आपबीती शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने और चंद्र शेखर के कथित निजी संबंधों को सार्वजनिक किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘चंद्र शेखर ने उन्हें प्रेम में बांधकर उनकी जवानी के कीमती समय बर्बाद कर दिए और जब शादी की बात आई, तब उन्हें छोड़ दिया’
चंद्र शेखर आजाद पर लगाए गए रोहिणी के आरोपरोहिणी के मुताबिक, यह सिर्फ उनकी कहानी नहीं, बल्कि हजारों लड़कियों की सच्चाई है, जो ऐसे अनुभवों से गुजरती हैं. उन्होंने लिखा, “पहले एक लड़की के लिए सब करो, पूरी तरह अपने प्यार में उसको दीवाना बना लो, उसे भरोसा हो जाए कि तुम ही उसका प्यार हो, फिर उसकी जवानी की वो कीमती वक्त 25 से 30 साल की उम्र के समय जब उसे एक साथी की जरूरत है, वो आप छीन लो.”
घावरी ने आगे लिखा, “जैसे ही वो लड़की आपसे शादी करने का कहे, फिर उसे इस उम्र का सबसे बड़ा ट्रॉमा डिप्रेशन देकर छोड़कर निकल जाओ. वो लड़की समझ ही न पाए कि ऐसा सबकुछ क्यों हुआ, उस लड़की का शादी रिश्तों पर से विश्वास उठ जाए और फिर पूरी जिंदगी एक विधवा की तरह बेरंग जिंदगी जिए. खुद से सवाल करती रहे कि इतनी ईमानदारी से रिश्ता निभाने के बाद भी ऐसा क्यों हुआ.”
उन्होंने लिखा, “यह समाज भी लड़की के चरित्र पर सवाल उठाए और परिवार भी उसी को दोष दे. उस लड़की का दर्द बढ़ता रहे, वो अकेले सब सहती रहे. लेकिन, जब वो लड़की अपने साथ हुए छल पर बोलना शुरू करे तो उसे ब्लैकमेलिंग षड्यंत्र का नाम दे और गलत समझे. यह सिर्फ मेरी कहानी नहीं, दुनिया की तमाम लड़कियों का दर्द है, जिनके साथ यही होता है और वो सहती रहती है.”
रोहिणी ने अपनी पोस्ट में आत्मघाती विचारों का भी जिक्र किया और लिखा कि कई लड़कियां इस तरह की धोखाधड़ी और सामाजिक दबाव के चलते आत्महत्या कर लेती हैं. उन्होंने लिखा, “अगर मैं आज अपने लिए नहीं लड़ी, तो देश की बाकी बेटियों के लिए क्या लड़ूंगी? मेरी ईमानदारी ही मेरा सबूत है.” यह पोस्ट वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

पहले एक लड़की के लिए सब करो उसको पूरी तरह अपने प्यार में दीवाना बना लो की उसे भरोसा हो जाए की तुम ही उसका प्यार हो फिर उसकी जवानी का वो कीमती वक्त 25 से 30 का समय जब उसे एक साथी ज़रूरत है वो आप छीन लो !! जैसे ही वो लड़की आपसे शादी करने का कहे फिर उस लड़की को इस उम्र का सबसे… pic.twitter.com/CPFRKkoRyL
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) June 9, 2025

इस पूरे मामले पर अब तक सांसद चंद्र शेखर आजाद की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं, भीम आर्मी ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए इसे बीजेपी की राजनीतिक साजिश करार दिया है. संगठन का कहना है कि यह चंद्र शेखर आजाद की छवि खराब करने की एक सोची-समझी योजना है, जो चुनाव बाद सक्रिय हो रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment