तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और सिंचाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे. यह उच्च स्तरीय बैठक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल की अध्यक्षता में होगी, जिसमें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच अंतर-राज्यीय नदी जल विवाद पर चर्चा की जाएगी.
नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच कृष्णा और गोदावरी नदियों के जल बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने पर बात होगी. बता दें कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों राज्यों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने क्या कहा ?मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना सरकार इस बैठक में राज्य के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ता से अपनी बात रखेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि जल बंटवारे में तेलंगाना को उसका उचित हिस्सा मिलना चाहिए, ताकि किसानों और आम लोगों की जरूरतें पूरी हो सकें. उत्तम कुमार रेड्डी ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से निष्पक्ष और त्वरित निर्णय लेने की अपील की है.
दोनों राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है ये बैठकनवीनतम जानकारी के अनुसार, इस बैठक में कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड (KRMB) और गोदावरी नदी प्रबंधन बोर्ड (GRMB) के तहत जल आवंटन, परियोजनाओं और बांधों से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर भी विचार-विमर्श होगा. तेलंगाना सरकार ने हाल ही में केंद्र को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें जल संसाधनों के उपयोग और प्रबंधन से जुड़े तथ्य शामिल हैं.
यह बैठक दोनों राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि जल विवाद का समाधान न केवल कृषि और पेयजल आपूर्ति को प्रभावित करता है, बल्कि दोनों राज्यों के बीच संबंधों को भी बेहतर बना सकता है. बैठक के परिणामों पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के किसानों और नागरिकों की निगाहें टिकी हैं.
ये भी पढ़ें:
मानसून सत्र में पारित होगा नया आयकर विधेयक, 8 बड़े बिल लाने की तैयारी में मोदी सरकार, जानें सब
नदी जल विवाद सुलझाने के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की हाई लेवल बैठक, जानें पूरा मामला
6