लुधियाना| ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, गिल पार्क के छात्रों ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुई नेशनल गतका चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई, जिसमें देशभर की 25 टीमों ने भाग लिया। स्कूल के आठवीं कक्षा के सुखमंजोत सिंह ने अंडर-14 टीम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। नौवीं के गुरकीरत सिंह ने अंडर-17 टीम कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया। बारहवीं-आर्ट्स के साहिबवीर सिंह ने अंडर-19 टीम कैटेगरी में गोल्ड मेडल और सोलो इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। स्कूल की प्रिंसिपल हरमीत कौर वडैच ने विजेता छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारी समृद्ध विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
ननकाना साहिब स्कूल के छात्रों ने नेशनल गतका चैंपियनशिप में लहराया परचम
1