साउथ एक्ट्रेस नयनतारा अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ को लेकर अक्सर विवादों रहती हैं। अब उन्हें एपी इंटरनेशनल कंपनी ने 5 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है। आरोप है कि डॉक्यूमेंट्री में बिना अनुमति फिल्म ‘चंद्रमुखी’ के फुटेज का इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने आज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं, इससे पहले धनुष ने भी एक्ट्रेस के खिलाफ केस किया था। सिनेमा एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एपी इंटरनेशनल का आरोप है कि डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ के प्रोड्यूसर्स ने उनकी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ के फुटेज बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल किए हैं। जब इस मामले में उन्होंने पहले कानूनी नोटिस भेजा था, तो उसे नजरअंदाज कर दिया गया। ऐसे में अब कंपनी ने डॉक्यूमेंट्री के निर्माताओं से 5 करोड़ रुपए का मुआवजा भी मांगा है। आज मद्रास हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने नेटफ्लिक्स और टार्क स्टूडियो LLP को आदेश दिया है कि वे डॉक्यूमेंट्री से विवादित फुटेज को तुरंत हटा दें। साथ ही दोनों पक्षों को दो हफ्ते के अंदर जवाब देने के लिए भी कहा गया है। बता दें, नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री को 2024 में रिलीज किया गया था, जिसमें उनकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को दिखाया गया था। वहीं, यह पहली बार नहीं है जब इस डॉक्यूमेंट्री पर ऐसे आरोप लगे हैं। इससे पहले एक्टर धनुष ने भी आरोप लगाया था कि इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ का एक क्लिप बिना इजाजत के इस्तेमाल किया गया। ————— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. डॉक्यूमेंट्री विवाद को लेकर धनुष पर भड़कीं नयनतारा:बोलीं- सोचा नहीं था इतना नीचे गिर जाओगे; एक्ट्रेस को भेजा था 10 करोड़ का लीगल नोटिस साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने डॉक्यूमेंट्री विवाद को लेकर धनुष को खरी-खरी सुनाई है। सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘आप अपने पिता और भाई की बदौलत एक कामयाब एक्टर बने हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। पूरी खबर पढ़ें..
नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद:AP इंटरनेशनल ने 5 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा, ‘चंद्रमुखी’ का फुटेज इस्तेमाल करने का आरोप; मद्रास हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
1