भास्कर न्यूज | जालंधर कला को मंच मिलना सिर्फ जरूरत नहीं, एक सपना होता है। शनिवार की शाम यह सपना हकीकत बन गया, जब 94.3 मायएफ और आरजे बिंदास विकास ने होटल डब्लयू एस रेजिडेंसी में लाफ्टर चैंप नाम की एक यादगार शाम में प्रतिभाओं को नई उड़ान दी। इस खास कार्यक्रम में कलाकारों और श्रोताओं का शानदार संगम देखने को मिला। 500 से ज्यादा उभरते कॉमेडियंस और अन्य कलाकारों ने इस मंच का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। चुने गए प्रतिभागियों ने अपनी कॉमिक टाइमिंग, डिलीवरी और आत्मविश्वास से दर्शकों का दिल जीत लिया। देश के जाने-माने हास्य कलाकार जसवंत सिंह राठौर, गुरकरन सिंह, माधव और बलराज सैयां भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। फाइनल राउंड में आर्यन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लाफ्टर चैंप का खिताब अपने नाम किया। बाकी सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति को भी दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का उद्देश्य उभरते हास्य कलाकारों को एक ऐसा मंच देना था, जहां वे अपनी कला को खुलकर दिखा सकें। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे ताकि स्थानीय टैलेंट को पहचान मिल सके।
नया लाफ्टर चैंप मिला, आर्यन ने जीता खिताब
4