नवीन जयहिंद की मीटिंग में अरविंद शर्मा समर्थकों का हंगामा:दोनों तरफ के समर्थकों में हुई हाथापाई, डायल 112 पर किया कॉल

by Carbonmedia
()

रोहतक में सनसिटी के सामने बीपीएल के फ्लैट में जयहिंद सेना के कोर कमांडरों की मीटिंग बुलाई थी, जिसमें मंत्री अरविंद शर्मा के समर्थकों ने पहुंचकर हंगामा कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से समर्थकों के बीच हाथापाई भी हुई और नवीन जयहिंद ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। बता दें कि नवीन जयहिंद ने अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी, जिसमें अरविंद शर्मा के भी कुछ समर्थक दूर दराज के क्षेत्रों से पहुंचे। जब नवीन जयहिंद बोल रहे थे तो उनके हाथ से माइक लेकर कुछ लोगों ने बोलना शरू किया और विधायक राजकुमार गौतम व अरविंद शर्मा के बीच के विवाद में नवीन जयहिंद को दूर रहने की बात की। साथ ही कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके बाद नवीन जयहिंद के समर्थक भड़क गए। पिल्लू खेड़ा से पहुंचा था रमेश शर्मा
पिल्लू खेड़ा से नवीन जयहिंद की मीटिंग में पहुंचे रमेश शर्मा ने बताया कि वह तो जलेबी से शुरू हुए विवाद के बारे में बता रहा था। जब वह बोल रहा था तो नवीन जयहिंद के समर्थकों ने उसके साथ हाथापाई की और वहां से भगा दिया। इस दौरान हंगामा भी हुआ था। मीटिंग में अरविंद शर्मा के कहने पर विवाद खत्म करवाने आए
रिठाल गांव से नवीन जयहिंद की मीटिंग में पहुंचे सुदामा फौगाट ने कहा कि उन्हें नवीन जयहिंद ने बुलाया था। फेसबुक पर पोस्ट डालकर सभी को आमंत्रित किया था। राजकुमार गौतम व अरविंद शर्मा के बीच के मसले में नवीन जयहिंद को बोलने का कोई हक नहीं है। नवीन जयहिंद व अरविंद शर्मा के बीच जो भी बात है, उसे दोनों बैठकर सुलझा ले, यही समझाने के लिए मीटिंग में आए थे। अरविंद शर्मा भी मामले को खत्म करना चाहते है और उन्हीं के कहने पर विवाद को हल करवाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन उन्हें यहां मान सम्मान नहीं मिला। मीटिंग में मंत्री ने भेजे गुंडा तत्व
समाजसेवी नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा सरकार में शामिल एक मंत्री अरविंद शर्मा ने उनकी कोर कमांडरों की मीटिंग में अपने गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को भेजकर खलल डालने का प्रयास किया है, ताकि वहां उपस्थित लोग आपस में ही एक दूसरे से लड़ाई कर बैठे। मंत्री अरविंद शर्मा को एक साजिश के तहत लोगों को आपस में लड़वाने की इतनी खुली छूट किसने दी, क्या मंत्री अरविंद शर्मा को मंत्री पद का ज्यादा ही अहंकार हो गया। सीएम करवाए मामले में जांच
नवीन जयहिंद ने कहा कि मंत्री अरविंद शर्मा उन्हें डराने का प्रयास न करें। सीएम नायब सैनी को इस पूरे मामले में जांच करवानी चाहिए। अगर इस दौरान कोई अनहोनी हो जाती तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती। कुछ लोगों को भेजकर माहौल को खराब करवाने का प्रयास किया गया। परशुराम जन्मोत्सव का श्रेय तो जेल में बैठे बाबा ले गए
नवीन जयहिंद ने कहा कि मंत्री अरविंद शर्मा शायद इसलिए नाराज हैं कि पहली बार पहरावर में मनाए गए भगवान परशुराम जन्मोत्सव का क्रेडिट तो जेल में बैठे बाबाओं को चला गया। क्योंकि जेल में बैठे बाबाओं के चेले स्वयं अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ये बाते कह रहे है कि मंत्री अरविंद शर्मा द्वारा मनाए गए भगवान परशुराम जन्मोत्सव पहरावर में बाबा के चेलों की भीड़ को हरियाणा रोडवेज की बसों में भरकर लाया गया था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment