6
लुधियाना| थाना डाबा की पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 5 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान अश्मीत सिंह निवासी गुरु गोबिंद सिंह नगर के रूप में हुई है। जांच अधिकारी भूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अश्मीत सिंह नशे की तस्करी करता है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और उसे 5 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अश्मीत यह नशा कहां से लाता था और उसका किन-किन लोगों से संपर्क था।