चरखी दादरी शहर के वार्ड 13 के बधवाना गेट निवासी एक युवक पर नशे के लिए रूपए नहीं देने पर चाकू से हमला करने का मामला सामना आया है। युवक को दादरी सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर किया गया है। सिटी थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है। नशे के लिए रूपए नहीं दिए तो पेट में मारा चाकू
पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर निवासी अक्षत ने बताया कि 20 जुलाई रात को वह किसी काम से अपने दोस्त के साथ रंगीला मंदिर चौक से घर की ओर आ रहे था। उन्हें गली में कालिया नामक युवक के घर से झगडे का शोर सुनाई दिया । पड़ोसी होने के नाते वह उक्त व्यक्ति को जानता है जिसके चलते वह और उसका दोस्त अपने घर के सामने से वापसी हीरा चौक मे आ गए जो उक्त व्यक्ति ने उन्हें वापसी जाते देख लिया। अक्षत ने बताया कि कालिया ने उसके मोबाइल पर कई फोन किए लेकिन उसने फोन नहीं उठाया उसे पता लग गया था कि कालिया ने सुखा नशा किया हुआ था जिस कारण उसके घर पर झगडा हो रहा था। उसके बार-बार फोन किया तो उसने फोन उठाया। कालिया कहा कि वह हीरा चौक मे आ रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह वहां आ गया और उनसे नशे के लिए पैसे मांगने लगा। मना करने पर उसने अपने हाथ मे लिया हुआ चाकू शिकायतकर्ता के पेट मे मारा जिससे वह वहीं गिर गया। केस दर्ज किया उसने शोर मचाया तो वह मौके से जान से मारने की धमकी देते हुये चाकू सहित फरार हो गया। बाद में परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल को चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे चोटें अधिक होने के कारण रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि पहले उसे होश नहीं आया था और तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण अपने बयान दर्ज नहीं करवा पाया। उसने पुलिस को शिकायत देकर उस पर चाकू से वॉर करने वाले युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नशे के लिए रूपए नहीं देने पर मारा चाकू:दादरी सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर, दर्ज करवाया केस
2