10
संगरूर|नहरी विभाग की मिट्टी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। उपमंडल अफसर नहरी उपमंडल, जल स्रोत विभाग पंजाब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 मई को कणकवाल हेड पर नहरी विभाग की जमीन से गुरसेवक सिंह निवासी कणकवाल ने ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी उठाई है। मौके पर उसे रोकने के बावजूद काम बंद नहीं किया गया और सरकारी ड्यूटी में विघ्न डाला गया। पुलिस ने गुरसेवक सिंह के खिलाफ थाना धर्मगढ़ में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।