हिमाचल प्रदेश के मंडी के सुंदरनगर में बग्गी नहर में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बीते छह दिन से इनकी तलाश चल रही थी। शुक्रवार को दोनों शवों को बीबीएमबी झील कंट्रोल गेट के पास से बरामद किया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की लोक गायिका राखी गौतम के पति आशीष गौतम (36) और उनका दोस्त सुधीर शर्मा 25 जुलाई की रात को खिउरी के पास नहर में डूब गए थे। घटना के दिन तीन दोस्त एनिवर्सरी का जश्न मनाने के लिए नहर के पास गए थे। आशीष, सुधीर और हरदीप सिंह नहर किनारे बैठकर आपस में बातें कर रहे थे। बातचीत के दौरान सुधीर ने मजाक में कहा कि वह परेशान है और नहर में कूद जाएगा। उसके इस मजाक को पहले तो दोनों दोस्तों ने हल्के में लिया। लेकिन जब वह पैरापिट से उतरने लगा तो दोनों घबरा गए। पति को जानबूझकर नहर में धक्का दिया- आशीष की पत्नी
इस दौरान सुधीर नीचे गिर गए। उन्हें बचाने के लिए आशीष पीछे से कूदा। तीसरा दोस्त मदद के लिए चिल्लाने लगा। हालांकि, दोनों ही नहर में डूब गए और फिर छह दिन तक कुछ पता नहीं चला। फेसबुक पर आशीष की पत्नी राखी ने आरोप लगाया था कि उनके पति को जानबूझकर नहर में धक्का दिया गया था। उन्होंने लिखा कि उसे तैरना नहीं आता था और वह खुद नहर में कूदने की हिम्मत नहीं कर सकते थे। घटना के बाद से एनडीआरएफ की टीम लगातार दोनों युवकों की तलाश कर रही थी। आशीष के दो बच्चे हैं और घटना के बाद पूरे परिवार का बुरा हाल है। पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम मामले में कार्रवाई कर रही है।
नहर में डूबे युवकों के शव 6 दिन बाद मिले:हिमाचल की लोक गायिका के पति और दोस्त की मौत, एनिवर्सरी मनाने गए थे
2