पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. यह बतौर कप्तान शुभमन गिल की इसी सीरीज में लगातार पांचवीं टॉस हार है. बेन स्टोक्स पांचवां टेस्ट नहीं खेल रहे हैं, इसलिए इंग्लैंड की कप्तानी ऑली पोप कर रहे हैं. भारत की प्लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव हुए हैं, लेकिन कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को अब भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया है. दूसरी ओर जेमी ओवर्टन ने करीब 3 साल के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी की है.
वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट से बाहर हैं, उनकी जगह आकाशदीप प्लेइंग इलेवन में वापस आए हैं. सीरीज में 11 विकेट ले चुके आकाशदीप चौथा टेस्ट नहीं खेले थे. दूसरी ओर अपने डेब्यू में दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके अंशुल कंबोज ड्रॉप हो गए हैं, उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा वापस आए हैं. कृष्णा ने सीरीज में 2 मैच खेलते हुए 6 विकेट लिए लेकिन बहुत महंगे साबित हुए थे.
ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट में अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया था, जिसके कारण वो सीरीज से बाहर हो गए थे. पंत कुछ सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, उनकी जगह पांचवें मैच में ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका मिला है. सीरीज में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते दिखे करुण नायर भी टीम में वापस आए हैं, लेकिन वो अब तक फ्लॉप रहे हैं. यह टेस्ट टीम में जगह पक्की करने के लिए करुण नायर के पास आखिरी मौका हो सकता है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG 5th Test: ‘द ओवल’ के मैदान पर किस भारतीय ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, किसने लिए सर्वाधिक विकेट्स
नहीं खेल रहे बुमराह, कुलदीप भी बाहर, इंग्लैंड को मिला नया कप्तान; भारत-इंग्लैंड ने प्लेइंग XI में किए चौंकाने वाले बदलाव
0