नागपुर-पुणे वंदे भारत ने शुरू होते ही बनाया यह नया रिकॉर्ड, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताई खासियत

by Carbonmedia
()

महाराष्ट्र को एक और वंदे भारत की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से पुणे रूट पर वंदे भारत का लोकार्पण किया. इस ट्रेन का अपना एक रिकॉर्ड भी बन गया है. दरअसल, यह सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसपर खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आज हम सभी के लिए बहुत हर्ष की बात है कि नागपुर से पुणे वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है. हमने रेल मंत्री से मांग की थी और उन्होंने सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से आज वो निर्णय कार्यान्वित हुआ है.”
881 km का सफर तय करेगी नागपुर-पुणे वंदे भारतउन्होंने आगे कहा कि इस ट्रेन की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आज तक जितनी वंदे भारत शुरू हुईं, उसमें सबसे लंबी दूरी की ट्रेन यही है. यह ट्रेन 881 किलोमीटर की दूरी 12 घंटे में तय करेगी और सभी प्रमुख स्टेशन पर रहेगी. इससे विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र के लोगों के लिए कनेक्टिविटी बहुत बड़े पैमाने पर बढ़ने वाली है.

#WATCH नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आज हम सभी के लिए बहुत हर्ष की बात है कि नागपुर से पुणे वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है। हमने रेल मंत्री से मांग की थी और उन्होंने सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही थी। पीएम के हाथों से आज वो निर्णय कार्यान्वित हुआ है।… pic.twitter.com/zUWMtJQMDg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025

इस वंदे भारत की दूरी कम करने का हो रहा प्लानसीएम फडणवीस ने  बताया, “इस ट्रेन को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. इसके साथ हमने यह भी मांग की है कि यह ट्रेन अहल्यानगर से दौंड और फिर पुणे जाती है. डिरूट होने के कारण 100 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी बढ़ जाती है. इसलिए सीधा अहल्यानगर से पुणे का एक रूट तैयार हो, जिससे MIDC को भी फायदा होगा.”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “इसके अलावा, हमने यह भी ऑफर किया है कि संभाजीनगर-अहल्यानगर-पुणे के रूट पर जो नया एक्प्रेसवे बन रहा है, उसको ही एडिशनल राइट-ऑफ देकर रेलवे के साथ समायोजित कर पाए तो यह काम और तेज हो जाएगा. रेलवे के प्रवास में गतिशीलता आएगी और एक घंटा बजा पाएंगे.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment