नागरिक, सरकारी विभाग व संस्थानों से अपील : डेंगू मुक्त बनाने में सहयोग करें

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | लुधियाना स्वास्थ्य विभाग की एंटी-डेंगू मुहिम के तहत शुक्रवार को लुधियाना के 14 पुलिस थानों की जांच की गई। इस दौरान 10 थानों में डेंगू के लार्वा मिले। यह सरकारी संस्थानों में साफ-सफाई को लेकर लापरवाही का संकेत है। मुहिम का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने किया। 352 स्वास्थ्य टीमों ने पूरे जिले में एक साथ काम किया। पुलिस थानों के अलावा 614 खाली प्लॉट, 22,648 घर और करीब 40 हजार पानी के बर्तनों की जांच की गई। इनमें से 121 बर्तनों और 92 घरों में मच्छर के लार्वा मिले। स्वास्थ्य टीम ने जमीनी स्तर पर जांच और टीमों की निगरानी के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने फील्ड में जाकर काम देखा। इनमें डॉ. विवेक कटारिया, डॉ. जगदीप कौर, डॉ. अमीता अरोड़ा, डॉ. अमरजीत कौर और डॉ. अमनप्रीत कौर शामिल रहीं। इन्होंने पूरे दिन पर रहकर टीमों को समय पर दिशा-निर्देश दिए। अभियान में असिस्टेंट मलेरिया अधिकारी मन प्रीत सिंह, दलबीर सिंह और बलविंदरपाल सिंह, मल्टीपर्पज़ हेल्थ सुपरवाइज़र प्रेम सिंह, सतिंदर सिंह और सरबजीत सिंह की भूमिका अहम रही। इनकी मेहनत से मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान और नष्ट करने में मदद मिली। जिला स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि एंटी-डेंगू अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा। सभी नागरिकों, सरकारी विभागों और संस्थानों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, एहतियात बरतें और लुधियाना को डेंगू मुक्त बनाने में सहयोग करें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment