एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी। हाल ही में ईशा ने बताया कि उनकी दूसरी फिल्म चंद्रलेखा के एक सीन में उन्हें एक्टर नागार्जुन से 14 बार थप्पड़ खाना पड़ा था। हिंदी रश से बातचीत में ईशा ने बताया, नागार्जुन ने मुझे थप्पड़ मारा। मैं पूरी तरह से एक्टिंग में डेडिकेटेड थी और गुस्से का असली भाव लाना चाहती थी। जब वो मुझे थप्पड़ मार रहे थे, तब मुझे कुछ महसूस ही नहीं हो रहा था। यह मेरी दूसरी फिल्म थी, तो मैंने उनसे कहा – नाग (नागार्जुन), मुझे सच में थप्पड़ मारो। तो उन्होंने कहा- क्या तुम्हें यकीन है? मैंने कहा- हां, फिर उन्होंने कहा- नहीं, मैं नहीं कर सकता। मैंने कहा – मुझे वो एहसास चाहिए। मुझे वो एहसास नहीं हो रहा है। फिर उन्होंने मुझे हल्के से थप्पड़ मारा।
हालांकि, डायरेक्टर को ईशा के चेहरे पर गुस्सा नहीं दिखा। इसी वजह से सीन को कई बार शूट करना पड़ा। ईशा ने आगे ये भी बताया गुस्से वाला एक्सप्रेशन लाने के चक्कर में मुझे 14 बार थप्पड़ खाना पड़ा। आखिर में मेरे चेहरे पर निशान आ गए थे। नागार्जुन मेरे पास आकर बोले – सॉरी। मैंने कहा- मैंने खुद कहा था, आप क्यों माफी मांग रहे हो? ईशा ने ये भी कहा कि अब वो कभी नहीं थप्पड़ खाएंगी। यह फिल्म ईशा की तेलुगु सिनेमा में लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली फिल्म थी। इसका डायरेक्शन कृष्णा वामसी ने किया था। फिल्म में नागार्जुन के साथ राम्या कृष्णन, मुरली मोहन, चंद्र मोहन, गिरि बाबू और तनिकेला भरानी जैसे कलाकार थे। यह फिल्म मलयालम फिल्म चंद्रलेखा की रीमेक थी। ईशा को आखिरी बार 2024 की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘आयालान’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ शिवकार्तिकेयन और रकुल प्रीत सिंह नजर आए थे।
नागार्जुन ने ईशा कोप्पिकर को 14 थप्पड़ मारे थे:चेहरे पर निशान आए, बाद में एक्टर बोले- सॉरी, एक्ट्रेस ने बताई वजह
1