नाना पटोले के ‘हनी ट्रैप’ के आरोप पर भड़के देवेंद्र फडणवीस के मंत्री, बोले- ‘कुछ केस दर्ज भी हुए लेकिन…’

by Carbonmedia
()

महाराष्ट्र की सियासत में ‘हनीट्रैप’ के मुद्दे से सनसनी फैल गई है. यह मुद्दा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने विधानसभा के अंदर उठाया. उन्होंने आरेप लगाया था कि महाराष्ट्र के 72 प्रथम श्रेणी के प्रशासनिक अधिकारी, सिविल सर्विस अधिकारी और पूर्व मंत्री भी इसमें शामिल हैं. इसपर अब महायुति सरकार में मंत्री योगेश कदम का जवाब आया है. 
योगेश कदम ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “नाना पटोले के पास कोई सबूत नहीं है. बस मीडिया में चल रही खबरों को देखकर वह आरोप लगा रहे हैं. इसमें कोई भी तथ्य शामिल नहीं है. फिलहाल, ऐसी कोई भी शिकायत या घटना सामने नहीं आई है. थाने में कुछ ऐसे केस दर्ज भी हुए हैं, लेकिन वे हनीट्रैप के मामले नहीं थे. कोई निजी मामला था, जिसकी शिकायत पीछे ले ली गई है.”
‘स्वच्छ तरीके से चल रहा महायुति का कार्यभार’- योगेश कदमनाना पटोले पर इल्जाम लगाते हुए योगेश कदम ने आगे कहा, “मेरे ख्याल से नाना पटोले की ओर से जो भी बताया जा रहा है वो सरकार को बदनाम करने का प्रयास लगता है. इसमें कोई फैक्ट नहीं है. हमारा कार्यभार बिल्कुल स्वच्छ तरीके से चल रहा है.”

Mumbai, Maharashtra: Reacting to Congress leader Nana Patole’s statement regarding a honey trap, Minister of State Yogesh Kadam says, “…He has no proof… There’s no truth or fact in it…” pic.twitter.com/T6upUFw7px
— IANS (@ians_india) July 16, 2025

टेस्ला शोरूम पर मंत्री योगेश कदम की प्रतिक्रियावहीं, मुंबई में टेस्ला का शोरूम खोले जाने पर भी मंत्री योगेश कदम ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा, “टेस्ला कार एडवांस टेक्नोलॉजी से बनी है और इसकी दुनियाभर में काफी डिमांड है. जब एक ब्रांड इंडिया में आता है, तो बिल्कुल खुशी की बात है. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है कि टेस्ला जैसी कंपनी मुंबई में आई है, यानी मुंबई में क्षमता है.”
मंत्री ने कहा कि इससे यह पता चलता है कि महाराष्ट्र और मुंबई बिजनेस-फ्रेंडली हैं. इसलिए टेस्ला जैसी अच्छी और बड़ी कंपनी यहां आई है. यह एक सकारात्मक संकेत है. भविष्य में हम और कोशिश करेंगे कि ऐसी ही और बड़ी कंपनियां भी महाराष्ट्र में आएं. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment