नाना पाटेकर कौन हैं? तनुश्री दत्ता संग कितनी फिल्में की, हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर क्या हुआ था?

by Carbonmedia
()

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर एक बार फिर खबरों में आ गए हैं. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तनुश्री दत्ता का कहना है कि उन्हें उनके ही घर में हैरेस किया जा रहा है और इसमें नाना पाटेकर की इंवॉलमेंट है. नाना पाटेकर ने अभी इसे लेकर रिएक्ट नहीं किया है. 
ऐसे में आइए नजर डालते हैं नाना पाटेकर की जर्नी पर.
नाना पाटेकर को मिले ये अवॉर्ड
नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 को हुआ था. नाना पाटेकर ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग और टैलेंट से फैंस को बहुत इंप्रेस किया है. नाना पाटेकर को 3 नेशनल अवॉर्ड, 4 फिल्म फेयर अवॉर्ड और दो महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिल चुके हैं. 
नाना पाटेकर ने इस फिल्म से की करियर की शुरुआत
नाना पाटेकर ने 1978 में फिल्म गमन से डेब्यू किया था. इसके बाद वो कुछ मराठी फिल्मों में दिखे. नाना पाटेकर मराठी और हिंदी सिनेमा दोनों में काम करते हैं. 
इन फिल्मों से नाना पाटेकर को मिली पहचान
नाना पाटेकर ने ‘आज की आवाज’, ‘अंकुश’, ‘मोहरेट, Pratighaat, ‘अंधा युद्ध’, Trishagni, ‘सागर संगम’ जैसी फिल्मों में कई शानदार रोल प्ले किए. फिल्म अंधा युद्ध के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड का नॉमिनेशन मिला था.
वहीं फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. नाना पाटेकर को फिल्म ‘शक्ति’, ‘अपहर’ण, ‘अब तक छप्पन’, ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘नटसम्राट’, ‘राजनीति’, ‘वेलकम बैक’, ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. पिछली बार उन्हें फिल्म हाउसफुल 5 में देखा गया था. इस फिल्म में उनके रोल को सराहा गया. फिल्म 2025 में ही रिलीज हुई.
क्या था नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के बीच का विवाद
बता दें कि नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता ने साथ में सिर्फ एक ही फिल्म की है. उन्होंने ‘हॉर्न ओके प्लीज’ में काम किया था. ये फिल्म 2009 में आई थी. तनुश्री दत्ता ने 2018 में मीटू मूवमेंट के तहत नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि 2008 में फिल्म के एक गाने की शूटिंग के वक्त नाना ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. तनुश्री ने बताया था कि फिल्म के सेट पर वो अनकम्फर्टेबल हो गई थीं, नाना ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाए तो बॉलीवुड के कई एक्टर्स उनके सपोर्ट में आए थे. 
वहीं, नाना ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था. वहीं तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने 2019 में एक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष अपनी अंतिम रिपोर्ट दायर की. इसमें कहा गया कि उसकी जांच में किसी भी आरोपी के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. वहीं मुंबई की एक अदालत ने नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता द्वारा 2018 में लगाए गए “मीटू” आरोपों का संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता का बड़ा आरोप- नाना पाटेकर सहित बॉलीवुड माफिया मुझे डरा रहे, परेशान कर रहे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment