‘नायडू और नीतीश ही सरकार की बैसाखी’, मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा PM मोदी पर निशाना

by Carbonmedia
()

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायपुर में आयोजित किसान, जवान संविधान सभा के दौरान मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. खरगे ने केंद्र सरकार की नीतियों, आदिवासी भूमि विवाद, मणिपुर हिंसा और सीजफायर मुद्दे को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा.
खरगे ने कहा, ‘बीजेपी के लोग कहते थे कि अबकी बार 400 पार, लेकिन हकीकत ये है कि आज मोदी सरकार दो टांगों पर खड़ी है, एक टांग है टीडीपी और दूसरी नीतीश कुमार. अगर इनमें से एक भी समर्थन वापस ले ले तो ये सरकार गिर जाएगी.’
छत्तीसगढ़ के जंगल और आदिवासी भूमि पर कब्जे का आरोप
खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेजी से जंगल काटे जा रहे हैं और सरकार के करीबी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. अडानी और अंबानी जैसे मोदी के बड़े उद्योगपति मित्र यहां आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. कोयला और खनिज संसाधनों की खुलकर लूट मचाई जा रही है. यह छत्तीसगढ़ के लोगों के अधिकारों का सीधा हनन है.
सीजफायर और मणिपुर हिंसा पर भी साधा निशाना
खरगे ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर की घटना को उठाते हुए कहा, ‘जब पहलगाम में हमला हुआ था, हमारी सेना पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार थी, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैंने सीजफायर कराया. ये बात उन्होंने 16 बार कही, मगर मोदी एक बार भी बोल नहीं पाए कि हमने खुद बातचीत कर फैसला लिया. भाषणों में जोश दिखाने वाले प्रधानमंत्री यहां चुप क्यों रहे?’
वहीं मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी खरगे ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘जब मणिपुर जल रहा है, तब मोदी जी दुनिया के 8 देशों की यात्रा पर हैं. पहले 42 देश घूम चुके, अब फिर विदेश जा रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे, जहां हमारे नेता राहुल गांधी दो बार जा चुके हैं. जब राहुल जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा रहे हैं. उनके पास तो पुलिस, हेलीकॉप्टर और जहाज सब है.’
बिहार चुनाव में वोटर लिस्ट घोटाले का आरोप
बिहार चुनाव को लेकर खरगे ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पहले महाराष्ट्र चुनाव में इन्होंने 75 लाख वोट बढ़ाए थे. अब बिहार में 2 करोड़ वोट काटने की साजिश रची जा रही है. मैं कहना चाहता हूं कि आज जो कर रहे हो, कल पछताओगे.
छत्तीसगढ़ सरकार पर भी बरसे खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के 10 हजार स्कूलों को बंद कर रही है, वहीं 67 नई शराब की दुकान खोलने में व्यस्त है. यह दुकानें सरकार के ही लोग चला रहे हैं, जिसमें नकली शराब बेची जा रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी तो हमने कई जनहितैषी योजनाएं चलाई थी, जिन्हें भाजपा की सरकार ने बंद कर दिया. छत्तीसगढ़ सरकार 35 हजार करोड़ का कर्जा लिया है, लेकिन कांग्रेस सरकार की सभी जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया है, फिर यह पैसा कहां लगाया जा रहा है.
गरीब-किसानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी कांग्रेस
आखिर में खरगे ने कहा कि बीजेपी सरकार हर जगह गरीब, किसान और आदिवासियों का हक छीनने का काम कर रही है. कांग्रेस लगातार इनके खिलाफ आवाज उठाती रहेगी. छत्तीसगढ़ की जनता को भी अपने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा.
ये भी पढ़ें:- पूर्व IAS अधिकारी एमएल तायल पर ED की बड़ी कार्रवाई, 14.06 करोड़ की संपत्ति जब्त

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment