हिसार जिले के हांसी एसपी अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार नारनौंद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलवान ने गुरुवार को अपने क्षेत्र में पैदल गश्त की। यह गश्त सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, नागरिकों में विश्वास पैदा करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई। बस स्टैंड और धार्मिक स्थल का निरीक्षण गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने पुलिस जवानों और स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्र के मुख्य बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैंड, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले स्थानों का भी दौरा किया। थाना प्रभारी ने दुकानदारों और राहगीरों से बातचीत की। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को समझा और सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों की राय जानी। युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील थाना प्रभारी बलवान ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि पुलिस जनता की मित्र है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करे। पुलिस का प्रयास है कि अपराध पर नियंत्रण हो और आमजन का भरोसा बढ़े। उन्होंने युवाओं से अपील की, कि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई व खेलों में भाग लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाए। महिलाओं की सुरक्षा पर दिया जोर गश्त के दौरान विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों ने की पुलिस की सराहना स्थानीय निवासियों ने पहल का स्वागत किया और पुलिस की सक्रियता की सराहना की। लोगों ने कहा कि इस तरह की पैदल गश्त से अपराधियों में डर पैदा होता है। साथ ही आम नागरिकों को भी सुरक्षा का एहसास होता है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना है। इससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना भी बढ़ी है।
नारनौंद पुलिस ने बाजारों में की पैदल गश्त:सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, थाना प्रभारी ने लोगों से की बातचीत
1