हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। महिला घर में बना रही थी अवैध शराब पहले मामले में गांव राजथल की महिला राजपति को गिरफ्तार किया गया। सब इंस्पेक्टर जयसिंह के अनुसार 11 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि महिला अपने घर में देसी शराब की भट्ठी चला रही है। छापेमारी के दौरान महिला मौके से भाग गई। पुलिस ने चलती भट्ठी और शराब बनाने की सामग्री बरामद की। बाद में महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शराब अधिनियम के तहत केस वहीं दूसरे मामले में गांव लोहारी राघो के जगदीश को 50 लीटर लाहन के साथ पकड़ा गया। एसआई मोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी के घर से लाहन बरामद किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
नारनौंद में अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़:महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार, भट्टी और 50 लीटर लाहन जब्त
3