नारनौंद में जलभराव, किसानों की सुध लेने पहुंचे डीसी:खेतों की स्थिति देखी, बड़े पाइप डालने और जल्द निकासी के निर्देश

by Carbonmedia
()

हिसार जिले के बास क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जलभराव की समस्या से किसान परेशान हैं। इस समस्या का जायजा लेने शुक्रवार को डीसी अनीश यादव ने प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने बास, मोहला, बड़छप्पर, पुट्ठी और सिंघवा खास समेत कई गांवों में खेतों और ड्रेनों की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं विस्तार से बताई। ड्रेनों की सफाई समय पर नहीं उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग समय पर ड्रेनों की सफाई नहीं करवाता है। मनरेगा के तहत केवल ऊपरी घास काटी जाती है, लेकिन नीचे जमी मिट्टी को जेसीबी से नहीं निकाला जाता। इससे पानी की निकासी बाधित होती है। किसानों ने बताया कि ड्रेनों में लगे छोटे साइफन खेतों से पानी निकालने में सबसे बड़ी बाधा हैं। वे चाहते हैं कि इनकी जगह बड़े साइफन लगाए जाए। तीन बार धान की रोपाई कर चुके किसानों ने बताया कि वे इस सीजन में तीन बार धान की रोपाई कर चुके हैं। हर बार पानी भर जाने से फसल नष्ट हो गई है। एक एकड़ में अब तक 25 से 30 हजार रुपए का खर्च हो चुका है। किसानों ने जल्द गिरदावरी करवाकर प्रति एकड़ 60 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग की है। उपायुक्त अनीश यादव ने मौके पर मौजूद सिंचाई, बिजली और राजस्व विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। ड्रेनों में बड़े पाइप डालने के निर्देश उन्होंने कहा कि जलभराव वाले इलाकों से तुरंत पानी की निकासी करवाई जाए। ड्रेनों में बड़े पाइप डाले जाए। बास के मोहला रोड व पुट्ठी रोड का पानी करतार मेमोरियल स्कूल के पास से निकालकर उगालन की ओर जा रही ड्रेन में डाला जाए। इस दौरे में नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार, सिंचाई विभाग के एक्सईएन नवदीप सांगवान, एसडीओ विवेक गुप्ता, एसडीओ प्रियंका, बिजली निगम के एसडीओ नरेंद्र सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण दौरान ये रहे शामिल इस मौके पर किसान सुरेंद्र मोर, जिले सिंह, रणबीर मोर, राजा राम, शिवनारायण, सतीश, कुलदीप, जयबीर, राजेश, बलजीत, रविंद्र, बिजेंद्र, विकास, राजेंद्र, विनोद, संदीप, पप्पू, सचिन, अशोक किसान सुरेंद्र मोर, जिले सिंह, रणबीर मोर, राजा राम, शिवनारायण, सतीश, कुलदीप, जयबीर, राजेश, बलजीत, रविंद्र, बिजेंद्र, विकास, राजेंद्र, विनोद, संदीप, पप्पू, सचिन, अशोक आदि भी मौजूद थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment