हिसार जिले के नारनौंद शहर के बुडाना रोड़ पर हादसे में 52 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वार्ड नंबर 2 के पास तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। राहगीरों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पहले हांसी ले जाया गया। वहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उसे तोशाम के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति बाढड़ा के गांव डोहका मौली निवासी बेदपाल है। वह मेहनत-मजदूरी के साथ-साथ मंगलमुखियों के साथ ढोलक बजाने का काम करता है। यह घटना 21 जुलाई की शाम करीब 6-7 बजे की है। बेदपाल बाजार से लौटते हुए बुडाना रोड पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायल को उठाया बेदपाल ने पुलिस को बताया कि राहगीरों ने उसे सड़क से उठाया। जानकारी मिलते ही नारनौंद मंगलमुखियों की प्रधान नैना हेमन्त मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बाइक के नंबर का पता लगाया और पाया कि बाइक चला रहा युवक अमित था। नैना ने बेदपाल के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उसके भाई पृथ्वी सिंह व पत्नी मौके पर पहुंचे। वे उसे पहले हांसी अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए तोशाम के एक निजी अस्पताल ले गए। बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज नारनौंद थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल गुगन ने मलिक अस्पताल पहुंचकर 24 जुलाई को पीड़ित का बयान दर्ज किया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, बेदपाल को तीन चोटें आई हैं। रिपोर्ट में एक्स-रे और ऑर्थो की राय भी शामिल की गई है। पुलिस ने बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
नारनौंद में तेज रफ्तार बाइक ने व्यक्ति को टक्कर मारी:सड़क पार करते समय हादसा, अस्पताल में चल रहा इलाज, ड्राइवर फरार
2