हिसार जिले के नारनौंद में बास तहसील में खरीफ 2022 के फसल नुकसान का मुआवजा वितरण चल रहा है। नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार ने किसानों को 25 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार मुआवजा वितरण सिंघवा खास, मदनहेड़ी, बास बादशाहपुर, बास अकबरपुर समेत 16 गांवों में किया जा रहा है। गैर-बीमित किसानों को विशेष ध्यान देना होगा। निर्धारित तिथि के बाद नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। किसानों को अपने बैंक खाता नंबर और आधार कार्ड की जानकारी संबंधित पटवारी को देनी होगी। दस्तावेज अधूरे या देर से जमा करने पर मुआवजे से वंचित रहने का जोखिम है। जिन किसानों को पहले जमा करने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला है, वे पटवारी या तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। सहायता के लिए पटवारी से करें संपर्क किसी भी सहायता के लिए किसान अपने गांव के पटवारी या बास तहसील कार्यालय से संपर्क करें। प्रशासन का कहना है कि यह मुआवजा प्रक्रिया किसानों की आर्थिक सहायता के लिए चलाई जा रही है। समय पर लाभ पाने के लिए किसानों का सहयोग जरूरी है।
नारनौंद में फसल नुकसान का मुआवजा वितरण शुरू:नायब तहसीलदार बोले-25 जुलाई तक डॉक्यूमेंट जमा करें, लास्ट डेट के बाद आवेदन नहीं होंगे स्वीकार
7