हिसार जिले के नारनौंद के गांव माढ़ा में एक सड़क हादसे में 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामरती की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वृद्धा सड़क पार कर रही थी और तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल महिला को पहले हांसी और फिर हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सोमवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सड़क पार कर रही थी जानकारी के अनुसार गांव माढ़ा के आजाद सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी माता रामरती रोजाना की तरह अपने बेटे मोनू के घर से पैदल उनके घर आ रही थी। सुबह करीब 9:30 से 10 बजे के बीच जब वह सड़क पार कर रही थी, तभी नारनौंद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। डॉक्टरों हिसार किया रेफर हादसे में रामरती के सिर, कमर और हाथ में गंभीर चोटें आई। उन्हें तुरंत हांसी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर हिसार के निजी अस्पताल रेफर किया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। फरार ड्राइवर की तलाश जारी घटना की सूचना मिलने पर एएसआई सुरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए। नारनौंद थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर की तलाश जारी है। मामले की जांच एएसआई सुरेंद्र कुमार कर रहे हैं।
नारनौंद में बुजुर्ग महिला को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर:प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, ड्राइवर फरार
2