हिसार जिले के नारनौंद में बुधवार को भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली। नारनौंद मंडल अध्यक्ष कर्मपाल पेटवाड़ की अध्यक्षता में यह यात्रा बीडीपीओ कार्यालय बुडाना रोड़ से शुरू हुई। इसमें उपासना स्कूल के छात्र, भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। यात्रा जींद हांसी रोड़ से होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। भारत माता के जयकारे लगाए जिला परिषद के चेयरमैन सोनू डाटा और बीजेपी जिला महामंत्री बिजेंद्र लोहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। यात्रा में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और हांसी भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक सैनी नहीं पहुंचे।मार्ग में देशभक्ति गीत बजते रहे और लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। राष्ट्रगान के साथ यात्रा का समापन बिजेंद्र लोहान ने कहा कि शहीदों के बलिदान से ही हम स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे हैं। जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा ने बताया कि भाजपा हर मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं। यात्रा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। बिना हेलमेट के शामिल हुए बाइक सवार नारनौंद मंडल में निकाली गई तिरंगा यात्रा में कुछ बाइक सवार भी शामिल हुए लेकिन किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। यात्रा में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई थी लेकिन बाइक सवारों ने जमकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई और पुलिस मुक दर्शक बनकर खड़ी देखती रह गई। किसी भी पुलिस कर्मचारी ने उनको नहीं टोका।
नारनौंद में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा:बिना हेलमेट के शामिल हुए बाइक सवार, मूकदर्शक बन देखती रही पुलिस
2