हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के थाना बास पुलिस ने गांव उगालन में हुई पशु चोरी के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बागरा गांव के अरशद के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना 21 नवंबर की रात को हुई थी। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जानकारी के अनुसार चोर गांव उगालन के नरेश के पशु बाड़े से एक भैंस, एक कटड़ी और एक कटड़ा चुरा ले गए थे। शिकायत मिलने पर थाना बास पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब तीसरे आरोपी अरशद से पूछताछ की जा रही है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी पिछली वारदातों की जानकारी जुटा रही है। ग्रामीणों ने की कार्रवाई की सराहना पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश में चल रहे अपराध विरोधी अभियान में यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा है कि पशु चोरी के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।
नारनौंद में भैंस चुराने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार:यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला, पहले से जेल में दो साथी
3