हिसार जिले के नारनौंद शहर में 62 वर्षीय नन्ही देवी के साथ पुत्रवधू द्वारा की गई मारपीट के मामले में कोर्ट के निर्देश पर केस दर्ज किया गया है। वार्ड नंबर 13 निवासी बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बहू कुसुम ने 13 सितंबर 2024 को उसके साथ बर्बरता से मारपीट की थी। पीड़िता ने कोर्ट में बताया कि वह घर में अकेली थी जब कुसुम ने अचानक हमला कर दिया। उसने कपड़े धोने वाली लकड़ी की थापी से पीड़िता की उंगलियों और छाती पर कई वार किए। शोर सुनकर पीड़िता का बेटा और पति आए और उसे बचाया। कुसुम ने जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी थी। कोर्ट में आवेदन दाखिल किया घटना के बाद पीड़िता को पहले नारनौंद के नागरिक अस्पताल और फिर हिसार रेफर किया गया था। नन्ही देवी ने एसपी हांसी को भी लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस के कोर्ट जाने की सलाह पर पीड़िता ने जेजेएमआईसी विकास की कोर्ट में आवेदन दाखिल किया। लंबे समय से चल रही थी अनबन कोर्ट के आदेश पर अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 126(2), 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई रेणु को सौंपी गई है। पीड़िता को उम्मीद है कि अब उसे न्याय मिलेगा। पीड़िता के अनुसार, उसकी बहू लंबे समय से उसके और उसके बेटे के साथ अनबन रखती थी।
नारनौंद में महिला ने बुजुर्ग सास को पीटा:कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज, कपड़े धोने की थापी से किया हमला
3