हिसार के बास खुर्द गांव में मंगलवार देर रात एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया। आरोपियों ने युवक की गाड़ी पर पिस्तौल से फायर किए, लेकिन वह भागकर बच गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है। बास खुर्द निवासी धर्मेंद्र सोरखी बस अड्डा पर अपनी गाड़ी में बैठा था। इसी दौरान उसे गांव के ही संदीप उर्फ बच्ची का वॉट्सऐप कॉल आया। संदीप ने धर्मेंद्र को बडाला रोड पर मिलने के लिए बुलाया। नशे में थे दोनों युवक धर्मेंद्र जब वहां पहुंचा तो देखा कि एक स्विफ्ट डिजायर कार में बास खुर्द निवासी संदीप उर्फ बच्ची और प्रवीण बैठे हुए थे। धर्मेंद्र के अनुसार दोनों युवक शराब के नशे में थे। वे गाली-गलौज करते हुए उसे कहने लगे कि तू बहुत बड़ा बदमाश बनता है। मारपीट के बाद फायरिंग शुरू इसके बाद दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। संदीप ने पिस्तौल निकालकर फायर कर दिया। गोली धर्मेंद्र की गाड़ी को लगी। वह डर के मारे गाड़ी में बैठकर मौके से भाग निकला। धर्मेंद्र ने बास थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी संदीप उर्फ बच्ची से कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश के कारण संदीप ने अपने साथी प्रवीण के साथ मिलकर उस पर हमला किया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज घटना की सूचना पर एसआई महेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने साक्ष्य जुटाए और गाड़ी पर गोली लगने के निशान भी मिले। पुलिस ने संदीप उर्फ बच्ची और प्रवीण के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 3(5) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मामले की जांच थाना बास के एएसआई वीरेंद्र कर रहे हैं।
नारनौंद में युवक पर फायरिंग:गाड़ी में लगी गोली, मिलने के बहाने बुलाया; पुरानी रंजिश में दो लोगों ने किया हमला
1