हिसार के नारनौंद में पुलिस ने नशा विरोधी मुहिम के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार से 72 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल अपनी टीम के साथ गश्त पर हैबतपुर से ब्यानाखेड़ा रोड पर मौजूद था। इस दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि ओमप्रकाश उर्फ औम अपनी कार में अवैध शराब भरकर हैबतपुर से ब्यानाखेड़ा की ओर आ रहा है। जलघर के पास की नाकाबंदी सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जलघर के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद कार मौके पर आती दिखी। लेकिन नाका देखकर आरोपी ने गाड़ी को मोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को रोक लिया और चालक को काबू कर उसकी पहचान ओमप्रकाश उर्फ औम निवासी ब्यानाखेड़ा के रूप में की। बरामद शराब व गाड़ी जब्त तलाशी के दौरान कार की डिक्की से देसी शराब की कुल 72 बोतलें बरामद की गईं। आरोपी शराब की कोई परमिट या लाइसेंस पेश नहीं कर सका। पुलिस ने बरामद शराब व वाहन को मौके पर जब्त कर कानूनी कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ हरियाणा संशोधित आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
नारनौंद में शराब तस्कर गिरफ्तार:कार की डिक्की से 72 बोतल बरामद, नाकाबंदी कर दबोचा युवक, पुलिस को देख भागने की कोशिश
2