हिसार जिले के नारनौंद में नगरपालिका सफाई कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पहले कार्यालय प्रांगण में गेट मीटिंग की। इसके बाद हाथों में काले झंडे लेकर नगरपालिका कार्यालय से खांडा मोड़ तक शहर में रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए। मंत्री से हुई थी मांगों पर चर्चा प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के जिला उपप्रधान नरेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि 29 जून को प्रदेश के निकाय मंत्री विपुल गोयल के साथ यूनियन की मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक चर्चा हुई थी, लेकिन एक महीना बीतने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। बड़े आंदोलन की दी चेतावनी नरेश कुमार ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो कर्मचारियों को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। इकाई प्रधान मंसाराम ने बताया कि यह प्रदर्शन राज्यव्यापी कॉल के तहत आयोजित किया गया है। पूरे हरियाणा में आज सफाई कर्मचारियों द्वारा गेट मीटिंग, धरना व रैली जैसे विरोध कार्यक्रम किए गए। सरकार तक पहुंचाई जाएगी आवाज नारनौंद में भी कर्मचारी सुबह कार्यालय में एकत्र हुए और अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए सड़कों पर उतरे। उन्होंने कहा कि टेबल पर मांगों को मान लिया जाता है, लेकिन उन्हें कभी लागू नहीं किया जाता। यह सरकार की वादाखिलाफी है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुरानी मांगों को लागू करने की मांग कर्मचारियों ने मांग की है कि उनकी वर्षों पुरानी लंबित मांगों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। अन्यथा नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा आंदोलन को और उग्र करेगा। इस मौके पर जिला उप प्रधान नरेश कुमार, प्रधान मंसाराम, रमेश कुमार, अंग्रेजन देवी, कमलेश, रामकली, ओमपति, रेनू वाला, संतोष, वीरमति, साबर, विजय पाल, बलराम, सतीश, जॉनी समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।
नारनौंद में सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:काले झंडे लेकर निकाली रैली, मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
2