हरियाणा के नारनौल में एक निजी अस्पताल से बार-बार चोरी होने पर अस्पताल के संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संचालक के अनुसार अस्पताल से कई मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में सिंघाना रोड पर बने रेनबो अस्पताल के एमडी नरेंद्र यादव ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि अस्पताल में बार-बार चोरी हो रही है। पिछले दस दिनों में अस्पताल में दो बार चोरी हो चुकी है। एक दिन यहां के दूसरी मंजिल पर बने कमरे से दाे महंगे मोबाइल फोन चोरी हो गए। वहीं उससे अगले दिन कमरा नंबर 201 से भी महंगे मोबाइल चोरी हो गए। मोबाइल चोरी होने की घटनाओं का उनके पास सीसीटीवी भी है। लेकिन चोरों का पता नहीं चला है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नारनौल के निजी अस्पताल में लगातार हो रही चोरी:अस्पताल संचालक ने पुलिस में दी शिकायत, तीन दिन में हो गई दो बार चोरी
8