हरियाणा के नारनौल में शहर के बीचों बीच बना बड़ा गंदा नाला लोगों के लिए सरदर्द बनता जा रहा है। यही नहीं नाले में आए दिन सांड़, गाय व अन्य पशु गिरते रहते हैं। जिसके कारण उनकी मौत होने का खतरा भी रहता है। आज शाम को भी एक सांड़ नाले में पड़ गया। जिसको निकालने के लिए पुलिस भी पहुंची। नाले में गिरने से पहले दो लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में निजामपुर रोड कोरियावास मोड से रेवाड़ी रोड पर करीब तीन किलोमीटर लंबा बड़ा गंदा नाला बना हुआ है। जिसमें कोरियावास व जोरासी गांवों की ओर से आने वाला बरसाती पानी तथा शहर का गंदा पानी निकलता है। इस नाले का निर्माण कार्य जारी है तथा इस पर करीब 35 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, मगर नाले में आए दिन पशु गिरने की घटनाएं हो रही हैं। आज शाम भी एमएएसडी स्कूल के पास एक सांड़ नाले के अंदर गिर गया। जिसको बचाने के लिए लोग एकत्र हो गए। लोगों से जब वह नहीं निकला तो पुलिस को भी बुलाना पड़ा। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों से सांड़ को नाले से निकालने में मदद मांगी। इस बारे में गोसेवक मोनू मिश्रवाड़ा का कहना है कि नाले में सुरक्षा के लिए दोनों ओर लोहे की बड़ी व लंबी ग्रिल तो लगाई गई हैं, मगर इनका कार्य कई जगह होना बाकी है। वहीं नाले पर बने पुलों पर भी कोई सेफ्टी नहीं है। जिसके कारण आए दिन इस नाले में सांड़ गिरते रहते हैं। दो लोगों की हो चुकी है मौत इस खुले नाले में गिरने से दो लोगों की मौत हो चुकी है। एक युवक की करीब एक माह पूर्व ही मौत हुई थी। जब वह बैठे-बैठे नाले में गिर गया था। वहीं एक अन्य युवक की करीब दो साल पहले कार नाले में गिरने से मौत हुई थी।
नारनौल के बड़े नाले में गिरा सांड, पुलिस भी पहुंची:पहले भी गिर चुके हैं कई पशु, दो लोगों की हो चुकी है मौत
3