हरियाणा के नारनौल में महेंद्रगढ़ पुलिस की साइबर सेल टीम ने तकनीकी सूझबूझ से गुम हुए 40 मोबाइल बरामद किए हैं। जिनको पुलिस ने उनके मालिकों को लौटाया है। इन मोबाइल की कीमत 15 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक थी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ मौजूद रहीं और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों को उनके खोए मोबाइल फोन लौटाए। एसपी ने कहा कि नागरिकों की खोई हुई वस्तुएं लौटाना सिर्फ ड्यूटी नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है। जितनी खुशी आपको फोन मिलने पर हो रही है, उतनी ही हमें आपकी मुस्कान देखकर होती है। सीईआईआर पोर्टल के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस पोर्टल की खासियत यह है कि इस पर शिकायत रजिस्टर्ड करने उपरांत मोबाइल का आईएमआई ब्लॉक हो जाता है और मोबाइल ट्रेस होने उपरांत शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जाती है। कई स्थानों पर गिर गए थे पुलिस ने गुम हुए विभिन्न ब्रांड्स के 40 महंगे स्मार्टफोन को खोजकर उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि लोगों के भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, ऑटो या बस में और सुबह-शाम टहलते समय भी मोबाइल गिर जाते थे या कहीं छूट जाते थे। पुलिस ने इन सभी फोन के गुम होने के पीछे कई कारणों को चिह्नित किया है। कुछ फोन ऐसे हैं जो भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी व फलों की मंडियों व बाजारों में सामान खरीदते समय नीचे झुकने, बैठने में गिर गए थे। कुछ मोबाइल ऐसे भी है जो यात्रा के दौरान मोबाइल ऑटो, टेक्सी, बस इत्यादि में छूट गए थे। इसके अलावा कुछ फोन ऐसे भी है जो लोगों द्वारा बाइक चलाते समय ब्रेकर आने पर जेब से निकल कर गिर गए थे, ई-रिक्शा में यात्रा करते समय ब्रेकर आने पर लोगों की जेब से गिर गए थे। ऐसे ही कुछ मोबाइल सार्वजनिक पार्क में खेलने के दौरान, व्यायाम करने के दौरान छूट गए थे।
नारनौल पुलिस ने 15 लाख रुपए के गुम मोबाइल खोजे:40 मोबाइल लोगों को लौटाए, अब एक पोर्टल पर दर्ज होगी शिकायत
1