हरियाणा के नारनौल में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस द्वारा संगठन सृजन अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत जिला, मंडल व बूथ स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसी के चलते आज कांग्रेस के महेंद्रगढ़ जिला के आल इंडिया कांग्रेस कमेटी प्रभारी सांसद कुलदीप इंदौरा नारनौल में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। राजस्थान के गंगानगर के सांसद कुलदीप इंदौरा जिला महेंद्रगढ़ में चार दिनों तक रहेंगे। जिसके तहत वे जिला की चारों विधानसभाओं, महेंद्रगढ़, अटेली, नांगल चौधरी व नारनौल में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की फीडबैक लेंगे। इसे तहत वे वर्तमान व पूर्व विधायक, सांसद, अग्रिम संगठनों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व पंचायती राज के निर्वाचित सदस्यों से कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसी के तहत वे 12 जून को नारनौल विधानसभा के सभी सीनियर नेताओं से सीहमा गांव में मुलाकात करेंगे। 14 जून शनिवार को वे अटेली विधानसभा के कनीना, नारनौल विधानसभा तथा महेंद्रगढ़ विधानसभा के सतनाली में ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक व प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे। 15 जून को वे नांगल चौधरी विधानसभा में निजामपुर तथा अटेली विधानसभा में बैठक लेंगे। जहां ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना व ब्लाक तथा बूथ स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में चर्चा करना है।
नारनौल में कांग्रेस के प्रभारी सांसद कुलदीप इंदौरा आज आएंगे:चार दिनों तक लेंगे जिला महेंद्रगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं की बैठक
6