हरियाणा के नारनौल में 15 दिन पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान के मामले में नया मोड़ आया है। अब उसके पुत्र ने दावा किया है कि घर से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसके पिता ने उसके भाई को आत्महत्या करने के लिए विवश करने का आरोप लगाया है। वहीं उसके पुत्र ने लड़ाई झगड़े की एक पुरानी वीडियो भी दी है। जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर खड़े होकर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। गांव मोहनपुर में एक जुलाई को गांव मोहनपुर वासी करीब 64 वर्षीय बहादुर सिंह ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने इत्तफाकिया हादसे की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया था। अब इस बारे में मृतक के बेटे योगेश ने बताया कि दिन पूरे हो जाने के बाद जब वे घर की साफ-सफाई कर रहे थे तो उन्हें एक डायरी में उनके पिता द्वारा लिखा गया पत्र मिला है। पत्र में उसके पिता बहादुर सिंह ने लिखा है कि मेरा भाई सवाई सिंह मेरे को परेशान करते हैं। मुझे शराब पिलाकर मेरे साइन करवाते हैं। मेरी बहन से पूछो सच्चा कौन झूठा कौन वह सब जानती है। ये बात बहन बताएगी। वहीं सुसाइड नोट में उमराव सुबेदार व अतर सिंह का नाम भी लिखा है। भास्कर के पास यह सुसाइड नोट है, मगर इसकी पुष्टि नहीं करता है। वहीं इस बारे में चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सुसाइड के समय किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उसकी उन्होंने वीडियोग्राफी करवाई थी। सरपंच भी मौके पर मौजूद था। अब अगर उनके लड़के को कुछ मिला है तो उसे चौकी में पुलिस को देना चाहिए।
नारनौल में किसान के सुसाइड मामले में नया मोड:मृतक के पुत्र का दावा, घर से मिला एक सुसाइड नोट, बड़े भाई पर आरोप
1