हरियाणा के नारनौल में गांव मोहनपुर में एक बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पुत्र ने कुछ लोगों को उसके पिता के आत्महत्या करने का दोषी ठहराया है। जिसकी शिकायत उसने पुलिस में दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना के गांव मोहनपुर निवासी योगेश कुमार ने बताया कि उसके पिता बहादुर सिंह की उम्र करीब 64 साल थी। वे खेतीबाड़ी का काम करते थे। उनकी जमीन कुछ लोगों ने हड़प ली है। जिससे उसके पिता बहादुर सिंह आहत थे। इसी के चलते उसके पिता ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उतारा शव इसकी सूचना जब उनको लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को उतारा। जिसके बाद उसका नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अभी पुलिस ने किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।
नारनौल में किसान ने फांसी का फंदा लगा की आत्महत्या:पुत्र का आरोप, उनकी जमीन हड़पने से आहत थे, टेंशन में आकर किया सुसाइड
1